कालसी चकराता मार्ग जजरेट के पास बंद

कालसी चकराता मार्ग जजरेट के पास बंद

विकासनगर। कालसी चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कालसी क्षेत्र में चार मोटर मार्ग सडक पर मलबा आने के कारण बंद रहे। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के पास आज सुबह भारी मलबा आ गया। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।

लोनिवि ने दोनों ओर से जेसीबी लगाकर करीब तीन घंटे बाद मार्ग को खुलवा कर यातायात शुरु करवाया। उधर अन्य मार्गों में बिजऊ-खतार, बडऊ-जंदेऊ व काहनेर- पुनाह मार्ग भी बंद हैं। सभी मार्गों पर मलबा हटाने का काम जारी है। दोपहर तक मार्ग खुलने के आसार हैं।

अन्य खबर