नए अध्यक्ष को लेकर चल रही थी खींचतान, प्रयागराज में बैठक से पहले ही घोषित किया नाम

नए अध्यक्ष को लेकर चल रही थी खींचतान, प्रयागराज में बैठक से पहले ही घोषित किया नाम

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद नए अखाड़ा अध्यक्ष को लेकर खींचतान चल रही है। इसको लेकर 25 अक्तूबर को प्रयागराज में बैठक भी प्रस्तावित है। लेकिन उससे पहले ही बैरागी और उदासीन अखाड़ों ने अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है।

अखाड़ों में अध्यक्ष की कुर्सी के लिए दो फाड़
अखाड़ों में अध्यक्ष की कुर्सी के लिए दो फाड़ हो गए हैं। बैरागी और उदासीन अखाड़ों ने सन्यासियों से अलग होकर अपना अध्यक्ष और महामंत्री घोषित किया है। जबकि अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि की ओर से 25 अक्तूबर को प्रयाग में बैठक बुलाई गई है।

श्रीमहंत रवींद्रपुरी खाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष
गुरुवार को हरिद्वार में श्री पंचायती महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रवींद्रपुरी को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही बैरागी, निर्मोही और अणी अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का महामंत्री घोषित किया गया है।

वहीं बड़ा उदासीन अखाड़ा के महंत दामोदरदास को उपाध्यक्ष, महंत जसविंदर सिंह शास्त्री को कोषाध्यक्ष, महंत राम किशोर दास को मंत्री, महंत गौरी शंकर दास को प्रवक्ता, महंत धर्मदास व महेंद्र महेश्वर दास को संरक्षक घोषित किया गया है। कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़े में गुरुवार को अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को हो गए थे ब्रह्मलीन
20 सितंबर को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ब्रह्मलीन हो गए थे। उनके आकस्मिक निधन के बाद परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शास्त्री बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष परिषद के कार्यों का संचालन कर रहे हैं।

अखाड़ों की ओर से नए अध्यक्ष के चयन का लगातार दबाव बन रहा है। सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंत, महामंडलेश्वर और खालसों में अध्यक्ष पद के लिए होड़ मची है। कई अखाड़े पूरी कार्यकारिणी का नए सिर से चुनाव करने की वकालत कर रहे हैं, जबकि मौजूदा कार्यकारिणी का चयन इसी साल हुआ है।

कार्यकारिणी का कार्यकाल 2026 तक है। ऐसे में परिषद के अध्यक्ष के रिक्त पद पर ही चयन होना है।

अन्य खबर