“होनहार बिरवान के होत चीकने पात” राजीव ने किया धुमाकोट का नाम रोशन

“होनहार बिरवान के होत चीकने पात” राजीव ने किया धुमाकोट का नाम रोशन


“होनहार बिरवान के होत चीकने पात” यह उक्ति राजीव रावत पर बड़ी सटीक बैठती है।
उत्तरांचल विश्व विद्यालय देहरादून के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) श्री गुरमीत सिंह ने बी.टैक.(सिविल) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र राजीवसिंह रावत को गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
राजीवसिंह रावत पौड़ी जनपद के दूरस्थ गाँव खुटिड़ा मल्ला का निवासी है एवं रेसकोर्स देहरादून में रहता है।
छात्र के पिता सचिवालय में वाहन चालक के पद पर कार्यरत हैं एवं माता श्रीमती चन्द्रमा रावत ग्रहणी हैं।
राजीव ने गोवर्द्धन विद्या मंदिर सरस्वती इ.का.धर्मपुर से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अल्पाइन साइंस एवं टैक्नोलॉजी इन्सीट्यूट से लैटरनल इंट्री के तहत सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा उत्तीण करने के उपरांत उत्तरांचल वि.वि.देहरादून से लैटरनल इंट्री के तहत बी.टैक(सिविल) में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। राजीव वर्तमान में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अवर अभियंता(सिविल) की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार की तैयारी कर रहा है।
आज महामहिम के द्वारा सम्मानित होने पर राजीव का पूरा परिवार खुशी का इजहार कर रहा है।

उत्तराखंड