पूर्वी, पश्चिमी हवाओं के दबाव के चलते मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला दिखायी दे रहा है। राज्य के मैदानी व पर्वतीय इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू
वहीं फिलहाल राज्य के सभी इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। देहरादून में सुबह से चटख धूप खिली हुई है। चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है।
बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है। गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में भी ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।
राजधानी दून में कई दौर की बारिश की संभावना
वहीं, राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना है। राजधानी दून में कई दौर की बारिश की संभावना है। दूसरी ओर राजधानी दून व आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से लेकर शाम तक चटक धूप निकली रही, लेकिन शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन झमाझम बारिश का नजारा देखने को नहीं मिला।