सीएम धामी कल रुद्रपुर मे करेंगे कई घोषणाएं-ठुकराल

सीएम धामी कल रुद्रपुर मे करेंगे कई घोषणाएं-ठुकराल

रूद्रपुर- क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सीएम बनने के बाद पहली बार रूद्रपुर आ रहे पुष्कर सिंह धामी कल रूद्रपुर में कई घोषणाएं करेंगे। विधायक ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रूद्रपुर क्षेत्र की 30 मांगों से सम्बंधित ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिनमें से कई मांगों को लेकर मुख्यमत्री घोषणा करेंगे। विधायक ठुकराल ने बताया सीएम से जिन मांगों को लेकर घोषणाएं करने का आग्रह किया गया है उनमें नजल भूमि पर मालिकाना हक, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण, गंगापुर रोड पर शैलजा फार्म की छह एकड़ भूमि पर राजकीय कन्या इंटर कालेज का निर्माण, रूद्रपुर महानगर जिला मुख्यालय में एक गौशाला का निर्माण, ट्रांजिट कैम्प फुटबाल मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण, रूद्रपुर में ट्रांसपोर्ट नगर का शीघ्र निर्माण, गल्ला मण्डी के व्यापारियों की समस्या को देखते हुए बड़ी अनाज मण्डी का निर्माण, किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित मोदी मैदान की चाहरदिवारी कर इसका व्यापक सौंदर्यीकरण, रूद्रपुर बस अड्डे का हाईटैक और आधुनिकीकरण, वार्ड नं. 25 फाजलपुर महरौला की सीलिंग में निकली भूमि पर आडिटोरियम हाल का निर्माण, शहीद भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कृषि बीएससी एजी की कक्षाएं प्रारम्भ करने, शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में निष्प्रयोज्य पड़ी भूमि पर स्टेडियम निर्माण, आदित्य नाथ झा इंटर कालज में खल मैदान में स्टेडियम निर्माण, जनता इंटर कालेज कैंपस में मिनी स्टेडिरूम निर्माण, कल्याणी नदी के दोनों ओर तटबंध व जाल बनाकर सौंदर्यीकरण , रूद्रपुर महानगर का विस्तारीकरण व औद्योगिकीकरण के मद्देजनर सर्किट हाउस निर्माण, रूद्रपुर में सीवर लाईन निर्माण, राजकीय मेडिकल कालेज का शुभारम्भ,रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में बीस किमी हाॅट मिक्स सड़क निर्माण,राय सिक्ख बहदु्देशीय भवन निर्माण, अग्रवाल सभा का भवन निर्माण, श्री गुरूद्वारा सिंह सभा की भूरारानी के पास भूमि पर विशाल आॅडिटोरियम भवन निर्माण, उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान की काशीपुर रोड स्थित भूमि पर श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज का निर्माण, उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान की काशीपुर रोड स्थित भूमि पर माधव कुंज का निर्माण, ट्रांजिट कैम्प रोड पर स्थित शिव नगर में विशाल बारात घर का निर्माण, संपूर्ण ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में दानपात्र की भूमि पर वर्षों से निवास कर रहे नागरिकों को उनकी भूमि का मालिकाना हक प्रदान कर पट्टे दिये जाने, हल्द्वानी रोड पर स्थित संजय वन पार्क को आधुनिक पार्क का रूप देने, राधा स्वामी सत्संग घर के अंतर्गत नहर के उपर कवर स्लैब निर्माण, रूद्रपुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना के लिए 46.88 एकड़ जमीन जिला विकास प्राधिकरण को निःशुल्क प्रदान करने एवं रूद्रपुर महानगर में उद्योग धंधों के विस्तारको दृष्टिगत रखते हुए एक इंजीनियरिंग कालेज प्रारम्भ करने की मांगे शामिल हैं। विधायक ठुकराल ने बताया कि सीएम ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि इनमें से कई घोषणाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अपने रूद्रपुर दौरे के दौरान कर सकते हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है। जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

अग्निकांड पीड़ित परिवार से मिले ठुकराल
रूद्रपुर- विधायक राजकुमार ठुकराल ने आवास विकास में अग्निकाण्ड पीड़ित व्यापारी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। बता दें बीते दिनों आवास विकास में बृहस्पति देव मंदिर के पास स्थित मनीष अग्रवाल की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान भवानी इंटरप्राईजेज में शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी थी। अग्निकाण्ड में 20 से 25 लाख की क्षति पहुंची है। अग्निकाण्ड की जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित व्यापारी को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अग्निकाण्ड से व्यापारी को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित व्यापारी को प्रदेश सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

राजनीति